Sunday, January 4, 2026
HomeBihar BoardCBSE Practical Exams 2026: छात्रों के लिए जरूरी जानकारी

CBSE Practical Exams 2026: छात्रों के लिए जरूरी जानकारी

CBSE Practical Exams; नमस्कार साथियों आज हम बात करेंगे CBSE Practical Exams के बारे में , आजकल सभी CBSE छात्रों के मन में यही सवाल होता है कि “प्रैक्टिकल कब से शुरू हो रहे हैं? क्या नियम हैं? कैसे अच्छे मार्क्स लाएं?”

CBSE Practical Exam 2026 कब होंगे?

CBSE आमतौर पर वर्ग 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षक जनवरी और फरवरी माह के बीच में आयोजित करती है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि इस बार भी उसी तारीख पे आयोजित करती जाएगी। हालांकि, अंतिम तारीखें CBSE द्वारा ऑफिशियल नोटिस में ही घोषित की जाएंगी।

CBSE Practical Exam कहां और कैसे होगी?

  • प्रैक्टिकल परीक्षा छात्रों के अपने स्कूल में ही कराई जाती है।
  • बाहर से आए एक्सटर्नल एग्जामिनर परीक्षा लेते हैं।
  • स्कूल द्वारा तय शेड्यूल के अनुसार ही परीक्षा होती है।

CBSE Practical Exam में किन किन विषयों की प्रायोगिक परीक्षा होती है?

CBSE Practical Exam कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा की बात करे तो –

  • Chemistry
  • Biology
  • Physics
  • Computer science
  • और अन्य वोकेशनल विषय

CBSE कक्षा 10वीं की प्रायोगिक परीक्षा की बात करे तो –

Science और आर्ट्स विषयों का होता है।

CBSE में Practical Exam, कितने नम्बर के होते है?

CBSE में Practical Exam की नंबरों की बात करे तो कक्षा 10वीं और 12वी में 20 से 30 नंबरों की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें छात्रों को प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट फाइल को तैयार कर अपने स्कूल में सबमिट करना होता है।

CBSE Practical Exam में छात्रों के लिए क्या है नए सुझाओ?

  • प्रैक्टिकल फाइल समय पर और साफ-सुथरी तैयार करें।
  • विवा के लिए NCERT के कॉन्सेप्ट अच्छे से समझें।
  • परीक्षा वाले दिन स्कूल यूनिफॉर्म और आई-कार्ड जरूर रखें।
  • घबराने की बजाय आत्मविश्वास बनाए रखें।

निष्कर्ष


CBSE Practical Exam 2026 छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। सही समय पर तैयारी और बेसिक समझ के साथ छात्र आसानी से अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। जैसे ही CBSE की ओर से आधिकारिक तारीखें जारी हों, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल और CBSE की वेबसाइट से अपडेट जरूर चेक करते रहें।

Amit Kumar
Amit Kumar
Amit Kumar is a content writer with 4 years of experience. Writes about Sarkari Yojana, State Lavel Scheme News Notification, and business idea in a simple and practical way. The goal is to share easy and helpful information.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments