Bihar Health Department Bharti 2025 : Apply Online Starts for 6,126 Lab Technician, X-Ray Technician, OT Assistant, ECG Technician Vacancies

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar Health Department Bharti 2025 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न विभागों में Lab Technician, X-Ray Technician, OT Assistant, ECG Technician के कुल 6126 पदों पर बंपर बहाली के लिए अधिकारिक विज्ञापन पर जारी कर दिया है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती के लिए आवेदन तिथि : Bihar Health Department Bharti 2025 Online Apply Date

बिहार स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 04 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आप सभी अभ्यर्थी 01 अप्रैल 2025 तक बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा : Bihar Health Department Bharti 2025 Age Limit

बिहार स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि, अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है। वहीं अभ्यर्थियों की आयु की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।

  • सामान्य वर्ग : 37 वर्ष
  • महिला उम्मीदवार (सामान्य वर्ग) : 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) : 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 42 वर्ष

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती चयन प्रक्रिया : Bihar Health Department Bharti 2025 Selection Process

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने वाले आप सभी युवाओं का चयन लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती आवेदन फीस : Bihar Health Department Bharti 2025 Application Fees

बिहार स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अभ्यर्थी को 600/- रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।

जबकि आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग महिला, एससी वर्ग, एसटी (बिहार राज्य की स्थायी निवासी) अभ्यर्थी को 150/- रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती वैकेंसी डिटेल्स : Bihar Health Department Bharti 2025 Post Details

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025 प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6126 पदों पर बहाली की जाएगी।

1. लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) – 2,969 पद

आरक्षित वर्ग902
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग225
अनुसूचित जाति595
अनुसूचित जनजाति39
अति पिछड़ा वर्ग 667
पिछड़ा वर्ग415
पिछड़े वर्ग की महिला126

2. एक्स-रे टेक्नीशियन (X-Ray Technician) – 1,232 पद

आरक्षित वर्ग474
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग119
अनुसूचित जाति199
अनुसूचित जनजाति13
अति पिछड़ा वर्ग 225
पिछड़ा वर्ग167
पिछड़े वर्ग की महिला35

3. ओ.टी. सहायक (OT Assistant) – 1,683 पद

आरक्षित वर्ग658
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग165
अनुसूचित जाति270
अनुसूचित जनजाति18
अति पिछड़ा वर्ग 304
पिछड़ा वर्ग212
पिछड़े वर्ग की महिला56

4. ईसीजी टेक्नीशियन (ECG Technician) – 242 पद

आरक्षित वर्ग99
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग24
अनुसूचित जाति39
अनुसूचित जनजाति03
अति पिछड़ा वर्ग 42
पिछड़ा वर्ग27
पिछड़े वर्ग की महिला08

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती जरुरी पात्रता : Bihar Health Department Bharti 2025 Eligibility Criteria

बिहार स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पोस्ट वाइज रखी गई हैं। जो निम्न हैं-

लैब टेक्नीशियन (Lab Technician)

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और अंग्रेजी) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (DMLT या BMLT) में डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिये.

एक्स-रे टेक्नीशियन (X-Ray Technician)

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और अंग्रेजी) पास होना चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से एक्स-रे टेक्नोलॉजी (Diploma या Bachelor) में डिग्री होना अनिवार्य है.

ओ.टी. सहायक (OT Assistant)

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और अंग्रेजी) पास होना चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से ओ.टी. असिस्टेंट कोर्स होना जरूरी है।

ईसीजी टेक्नीशियन (ECG Technician)

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और अंग्रेजी) पास होना चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से ईसीजी टेक्नोलॉजी का कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

इसके अलावा अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया : Bihar Health Department Bharti 2025 Online Apply Process

  • इस बहाली के लिए आप सभी युवाओं को बिहार तकनीकी सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Bihar Health Department Bharti 2025
  • इससे पहले आप सभी आवेदक नीचे दिए गए लिंक से विज्ञापन डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ लें।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
Bihar Health Department Bharti 2025
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरें।
Bihar Health Department Bharti 2025
  • इसके बाद मांगे सभी कागजात, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को स्कैन कर अपलोड कर दें।
  • इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट कर दें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में आपके द्वारा भरें गए सभी जानकारी को एक बार पुनः चेक कर लें।
  • अब आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।
  • लास्ट में इसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती महत्त्वपूर्ण लिंक्स : Bihar Health Department Bharti 2025 Important Links

Direct Link to Health Department Vacancy 2025 Online ApplyLab Technician || X-Ray Technician || ECG Technician || OT Assistant
Official Notification DownloadLab Technician || X-Ray Technician || ECG Technician || OT Assistant
Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

निष्कर्ष

आज हम आपको इस लेख में Bihar Health Department Bharti 2025 2025 के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान की है। इसमें हमने Vacancy Details, Apply Process, Required Documents and Important Dates पर विशेष चर्चा की, ताकि आप बिना किसी समस्या के इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकें।

SK Jain

Suryalal Kumar completed his B.Com in Account Honors from Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur, Bihar. Has 8 years of working experience in the field of journalism.

Leave a Comment