Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025 : बिहार मजदुर दुर्घटना योजना के अंतर्गत मिलेगा 2 लाख रूपये तक अनुदान, फॉर्म भरना शुरू

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025 : बिहार राज्य के रहने वाले प्रवासी मजदूरों को, किसी तरह की दुर्घटना के शिकार होने पर राज्य सरकार द्वारा ₹50,000 से ₹2,00,000 तक का अनुदान दिया जाएगा।

अगर आप भी बिहार मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2025 का लाभ उठाना चाहते है तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको इस लेख में इस योजना के बारे में पूरे विस्तार से बतायेंगे।

ये भी पढ़ें…

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025 का स्वरूप

  • रेल एवं सडक दुर्घटना,
  • विद्युत स्पर्श घात,
  • सर्पदंश,
  • अग्निजलन,
  • पेड़ या भवन का गिरना,
  • जंगली जानवरों का आक्रमण,
  • आंतकवादी या आपराधिक आक्रमण,
  • स्वयं से लगाया गया चोट एवं आत्महत्या,
  • नशे के कारण लगा चोट और
    मृत्यु एवं आपराधिक गतिविधियों में हुये क्षति और मृत्यु बिहार मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2025 के अंर्तगत नहीं शामिल किया जायेगा।

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025 – कितना मिलेगा अनुदान

  • प्रवासी मजदूर का दुर्घटना में मौत होने की स्तिथि में : ₹2 लाख रुपये
  • प्रवासी मजदूर का स्थाई रूप से अपंग होने के स्तिथि में : ₹1 लाख रुपये
  • प्रवासी मजदूर का आंशिक रूप से अपंग होने के स्तिथि में : ₹50 हजार रुपये

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025 के लिए पात्रता

  • बिहार मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2025 का लाभ उठाने के लिए आवेदक को मजदूर या श्रमिक, बिहार राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए मजदूर, प्रवासी मजदूर होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए प्रवासी मजदूर की आयु कम से कम 18 साल व ज्यादा से ज्यादा 69 साल होनी चाहिए आदि।

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • गवाहोें के नाम व हस्ताक्षर,
  • मृत्यु प्रमाण पत्र ( मृत्यु की स्थिति मे ),
  • प्रवासी मजदूर की पहचान हेतु कार्य प्रमाण पत्र,
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत निःशक्तता से संबंधित प्रमाण पत्र (सरकारी शल्य चिकित्सक),
  • बैंक पासबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर,
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • बिहार मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2025 में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन क्लिक लिंक पर क्लिक करना होगा।
Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025
  • इसके बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा
  • अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन स्लीप को डाउनलोड कर प्रिंट कर लेना हैं।

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025 के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स

Direct Link to Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025 Online ApplyClick Here
Download Official NotificationClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

SK Jain

Suryalal Kumar completed his B.Com in Account Honors from Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur, Bihar. Has 8 years of working experience in the field of journalism.

Leave a Comment