Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Merit List 2025 Download : बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट जिलावार इस दिन होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Merit List 2025 Download : अगर आपने भी बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र भर्ती 2025 के लिए 01 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 के बीच पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था, तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है।

क्योंकि, अब पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा आवेदकों के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है, जो 03 मार्च 2025 को जारी होने की पूरी संभावना है। ऑनलाइन फॉर्म भरने अभ्यर्थी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…

बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट 2025 का उद्देश्य : Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Merit List 2025 Download Objective

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा निकाली गई ग्राम कचहरी न्याय मित्र पद के लिए बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किया था।

इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य योग्य व्यक्तियों की नियुक्ति करना है, जो गांव स्तर पर कानूनी मामलों के समाधान में सहायता कर सकें, जिससे एक अधिक प्रभावी और सुलभ न्याय प्रणाली को बढ़ावा मिल सके

जिन अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे अब बेसब्री से बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बताते चलें की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यह चेक कर सकते है कि उनका बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र पद के लिए सेलेक्शन हुआ है या नहीं। यह सूची बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा पूरी तरह से शैक्षणिक अंकों के आधार पर तैयार की जा रही है।

बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट 2025 रिलीज डेट : Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Merit List 2025 Release Date

पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट 2025 तैयार की जा रही है जो 03 मार्च 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म भरने अभ्यर्थी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

आज हम आपको इस लेख में विस्तार से बताएंगे कि बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट 2025 कब और कैसे डाउनलोड करें, इसकी पात्रता शर्तें क्या हैं और आपको किन जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट 2025 डाउनलोड कैसे करें? : How to download Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Merit List 2025?

  • बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट 2025 जारी होने के बाद सबसे पहले आपको बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Merit List 2025 Download
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद आपको ‘ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट’ का लिंक दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।
  • अब आपको ‘प्रोविजनल मेरिट लिस्ट’ के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • डाउनलोड की गई लिस्ट में अपना नाम और आवेदन संख्या से खोजना होगा.।
  • यदि लिस्ट में आपके आवेदन से संबंधित कोई गलती नजर आती है, तो निर्धारित तिथि के भीतर सुधार करवाना होगा।
  • प्रोविजनल लिस्ट जारी के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसका इंतजार करें।

बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट 2025 के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स : Important Links for Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Merit List 2025

जिला मेरिट लिस्ट लिंक जिला मेरिट लिस्ट लिंक 
अररिया Click Here (Soon)मधेपुरा Click Here (Soon)
अरवलClick Here (Soon)मधुबनीClick Here (Soon)
औरंगाबादClick Here (Soon)मुंगेरClick Here (Soon)
मुजफ्फरपुरClick Here (Soon)नालंदाClick Here (Soon)
बांका Click Here (Soon)नवादाClick Here (Soon)
बेगूसरायClick Here (Soon)पश्चिमी चंपारणClick Here (Soon)
भागलपुरClick Here (Soon)पटनाClick Here (Soon)
भोजपुरClick Here (Soon)पूर्वी चंपारणClick Here (Soon)
बक्सरClick Here (Soon)पूर्णियाClick Here (Soon)
दरभंगाClick Here (Soon)रोहतासClick Here (Soon)
गयाClick Here (Soon)समस्तीपुरClick Here (Soon)
गोपालगंजClick Here (Soon)सारण Click Here (Soon)
जमुई Click Here (Soon)शेखपुराClick Here (Active)
जहानाबाद Click Here (Soon)शिवहर Click Here (Soon)
कटिहार Click Here (Soon)सीतामढ़ीClick Here (Active)
खगड़िया Click Here (Soon)सिवान Click Here (Soon)
किशनगंज Click Here (Soon)सुपौलClick Here (Soon)
लखीसरायClick Here (Soon)वैशालीClick Here (Soon)

बिहार ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट 2025 डाउनलोड : यहां से करें (लिंक जल्द एक्टिवेट किया जाएगा)

बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट 2025 जारी होते ही डाउनलोड लिंक इस ग्रुप में डाल दिया जाएगा, अभी जुड़ जाए – Join Whatsapp Group

SK Jain

Suryalal Kumar completed his B.Com in Account Honors from Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur, Bihar. Has 8 years of working experience in the field of journalism.

1 thought on “Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Merit List 2025 Download : बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र मेरिट लिस्ट जिलावार इस दिन होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड”

Leave a Comment