Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 : मिथिला यूनिवर्सिटी को छठी बार मिली बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी, जाने सबकुछ

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar B.Ed Entrance Exam Syllabus 2025 : यदि आप भी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। 

बता दें जल्द ही ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। नोडल यूनिवर्सिटी LNMU द्वारा Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 को लेकर जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…

जिसमे ऑनलाइन आवेदन तिथि, परीक्षा तिथि, सिलेबस व पैर्टन सहित जानकारी प्रदान की जाएगी. जिसके अनुसार, ही प्रत्येक आवेदक को बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में भाग लेने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को मिली बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी : Bihar BED Entrance Exam 2025 LNMU Nodal University

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की दो वर्षीय B.Ed (शिक्षा) प्रवेश परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) को नोडल यूनिवर्सिटी बनाया गया है। इसका मतलब साफ है कि यह यूनिवर्सिटी पूरे बिहार में होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा का मुख्य केंद्र होगा।

हमें बताते यह खुशी हो रही है की, 2020 से लगातार ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) ही बीएड प्रवेश परीक्षा का नोडल केंद्र रहा है। कुछ अन्य यूनिवर्सिटी भी बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी लेना चाहते थे, लेकिन बिहार सरकार और उच्च शिक्षा विभाग ने फिर से LNMU को यह जिम्मेदारी दी हैं।

आज हम आपको इस लेख में आपको बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के बारे में सभी जानकारी पूरे विस्तार से बताने वाले हैं। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा क्या है? : Bihar BED Entrance Exam 2025

आपको बता दें की बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025, स्नातक शिक्षा यानी बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आयोजित किया जाता है। 

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों की कमी को दूर करना और योग्य उम्मीदवारों को बीएड कोर्स में नामांकन देना है।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित कोर्स और परीक्षा पैटर्न पर ध्यान केंद्रित करना होगा। 

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 लिखित परीक्षा पर आधारित होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए चुना जाएगा।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए पात्रता : Bihar BED Entrance Exam 2025 Eligibility Criteria

  • आवेदन करने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक पास होना अनिवार्य है।
  • विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री धारक अभ्यर्थियों को कम से कम 55% अंक होना जरूरी है।
  • बीसी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 5% अंकों की छूट दी जाएगी।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फीस : Bihar BED Entrance Exam 2025 Application Fees

बता दें की सामान्य वर्ग के लिए 1000/- रुपये, ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस/महिला वर्ग के लिए 750/- रुपये निर्धारित किया गया है।

जबकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 500/- रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।

वहीं अभ्यर्थियों को अपने अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा।

सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में कितना फीस हैं? : Bihar B.Ed University Wise College List With Fee Structure

यूनिवर्सिटी कॉलेज लिस्ट (डायरेक्ट लिंक)
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
मगध विश्वविद्यालय, बोधगया
मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय, पटना
मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना
पटना विश्वविद्यालय, पटना
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम पैर्टन : Bihar BED Entrance Exam Pattern 2025

  • सामान्य अंग्रेजी/संस्कृत 15 प्रश्न (15 अंक),
  • सामान्य हिंदी 15 प्रश्न (15 अंक),
  • तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता 25 प्रश्न (25 अंक),
  • सामान्य ज्ञान 40 प्रश्न (40 अंक),
  • शिक्षण और सीखने का वातावरण 25 प्रश्न (25 अंक),
  • कुल 120 प्रश्न (120 अंक),
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे,
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक,
  • गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंक नहीं
SubjectNo. Of QuestionsMarks
General English Comprehension (B.Ed. Programme)1515
General Sanskrit Comprehension (Q Shiksha Shastri Programme)1515
General Hindi1515
Logical & Analytical Reasoning2525
General Awareness4040
Teaching-Learning Environment in Schools2525

बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम सबजेक्ट वाइज सिलेबस 2025 : Bihar B.Ed Entrance Exam Subject Wise Syllabus 2025

SubjectSyllabus
General Hindi● Sandhi / Samas
● Prefix suffix
● Rasa / Rhyme / Alankar
● Idioms, Proverbs And Sayings
● One Word For Many Words
● Ass Part
● Fill In The Blanks
● Grammar
● Synonyms And Antonyms
General English Comprehension● Syllogism
● Statement and Arguments
● Statement and Assumptions
● Statement and and Courses of Action
● Statement and Conclusions
● Assertion and Reason
● Punch lines
● Situation Reaction Tests
● Cause and Effect
● Analytical Reasoning
General Knwoledge● History
● Geography
● Polity
● Question related to social Issue
● General Science
● Five-year plan
● Current Affairs
● Other Miscellaneous question
General Awareness● Management of Physical Resources in School – Need and Effects.
● Students Related Issues; Teacher Students relationship, Motivation, discipline, leadership etc.
● Teaching and Learning Process; Ideal teacher, Effective teaching, handling of students, classroom communication etc.
● Curricular and extra curricular activities such as Debate, Sports, Cultural activities etc.
● Management of Human Resources in School – Principal, Teachers and Nonteaching staffs etc.
● Physical Environment : Elements of Positive Learning Environment.

बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई मार्क्स 2025 : Bihar B.Ed Entrance Exam Qualifying Marks 2025

CategoryQualifying Marks (Percentage)Expected Minimum Marks (Out of 120)
General (UR)35%42
OBC/EBC/EWS30%36
SC/ST30%36
PwD (All Categories)30%36

बिहार बीएड कैटेगरी वाइज इक्स्पेक्टड सीईटी कट ऑफ मार्क्स 2025 : Bihar B.Ed Category Wise Expected CET Cut Off Marks 2025

CategoryGovernment Colleges/ Institutes (Cut Off)Semi-Government Colleges/ Institutes (Cut Off)Cutoff Score for Private Colleges/ Institutes (Cut Off)
General90+80+70+
OBC85+78+70+
EBC85+78+65+
SC82+72+65+
ST82+72+35+

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज : Bihar BED Entrance Exam 2025 Required Documents

  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट,
  • स्नातक की डिग्री और मार्कशीट,
  • आधार कार्ड,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • मोबाइल नंबर और ईमेल,
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो),

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां : Bihar BED Entrance Exam 2025 Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू होने की तिथि : अप्रैल-मई, 2025
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि : अप्रैल-मई, 2025
  • विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भरने करने की तिथि : अप्रैल-मई, 2025 से लेकर ** मई, 2025 तक
  • एडमिट कार्ड / प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि : जून, 2025
  • प्रवेश परीक्षा होने की तिथि : जून-जुलाई, 2025
  • पऱिणाम जारी होने की तिथि : जुलाई, 2025

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन तिथि : Bihar BED Entrance Exam 2025 Online Apply Date

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अप्रैल/मई 2025 में शुरू होगी। 

राजभवन, पटना द्वारा चयनित नोडल यूनिवर्सिटी अप्रैल 2025 में ऑफिशियल नोटिस में इस प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि जारी करेगी.

यह केवल एक अनुमानित तिथि है, यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश परीक्षा की ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्रवेश परीक्षा का वास्तविक तिथि चलेगा।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया : Bihar BED Entrance Exam 2025 Apply Process

  • आपको सबसे पहले बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Bihar B.Ed Entrance Exam 2025
  • जिसमें आएको For Online Apply के बगल में Click Here का ऑप्शन मिलेगा. उसे पर आपको क्लिक करना होगा.
Bihar B.Ed Entrance Exam 2025
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • उसके बाद से आपको कुछ जानकारी को भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • उसके बाद से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। जिसके माध्यम से आपके लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको सभी जानकारी को सही प्रकार से भरना होगा,
  • अब सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद से आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.
  • अंतिम में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा,
  • इस तरह से आप बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar BED Entrance Exam 2025 – Important Links

Direct Link to Bihar BED Entrance Exam 2025 Online ApplyLink Active Soon
Official Notification DownloadLink Active Soon
Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

निष्कर्ष

मेरे प्यारें दोस्तों, आज हम आपको इस लेख में Bihar BED Entrance Exam 2025 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने की पूरी कोशिश की है। उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह लेख बहुत पंसद आया होगा और आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

SK Jain

Suryalal Kumar completed his B.Com in Account Honors from Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur, Bihar. Has 8 years of working experience in the field of journalism.

Leave a Comment