Monday, December 29, 2025
HomeSarkari YojanaBihar Free Education Scheme: अब सरकारी नौकरी की तैयारी करे बिल्कुल मुफ्त

Bihar Free Education Scheme: अब सरकारी नौकरी की तैयारी करे बिल्कुल मुफ्त

Bihar Free Education Scheme: नमस्कार साथियों आज हम बात करेंगे बिहार में मुफ्त शिक्षा अभियान के बारे में, जी हा साथियों बिहार सरकार ने छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की है,

जो छात्र या छात्राएं किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी की तैयारी करते है जैसे- Civil service (UPSC, PCS), SSC , RAILWAY या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है ,

उनके लिए बिहार में एक खास योजना चलाई जा रही है जिसका नाम प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग सेंटर (PETC) चलाए जा रहे है , जो 36 जिलों में 38 PETC केंद्र बनाया गया है जहां लाखों अभ्यर्थी बिल्कुल मुफ्त में शिक्षा प्राप्त कर रहे है और अपना सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर रहे है ।

1. इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकते है?

बिहार में Free Education का लाभ वे अभ्यर्थी के सकते जो पिछड़ा और अति पिछड़ा जाती के वर्ग से आते है । जिनकी परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम हो । साथ ही बिहार का निवेश होना अनिवार्य है।

2. इसमें क्या क्या सुविधाएं मिलेगी ?

  • इसमें आपको 6 महीने तक मुफ्त में प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) दिया जाएगा।
  • प्रत्येक केंद्र पर 2 बैच होंगे जिसमें एक बैच में 60 अभ्यर्थी शामिल होंगे ।
  • आपको 75 प्रतिशत रहने पर ही ₹3000 की राशि प्रदान की जाएगी ।
  • इसमें पूरी तरह से डिजिट तरीके से पढ़ाई होगा ।
  • साथ ही लाइब्रेरी की भी सुविधा मिलेगा ।
  • समय समय पर आपको मनोरंजन और गाइडेंस सेशन भी कराया जाएगा ताकि कोई छात्र बोर न हो।

3. Bihar Free Education प्राप्त करने के लिए क्या क्या होने आवश्यक है?

बिहार में मुफ्त शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है , यदि आप एक छात्र और सरकारी नौकरी का तैयार कर रहे और आपके किसी आर्थिक स्थिति के कारण तैयारी रुक गई तो आप Bihar Free Education योजना का लाभ अवश्य ले।

Bihar Free Education Yojana का लाभ लेने के लिए आपको बिहार राज्य का स्थाई निवाशी होना अनिवार्य है। आपके पास खुद का पहचान पत्र होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments