Sarkari Yojana : सरकार की नई सरकारी योजना, 14 से 18 साल की किशोरियां हो जाइये खुश

Scheme News – Latest Sarkari Yojana : आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर राज्य और देश में अपना योगदान दे रही हैं, ऐसे में महिलाओं की श्रम शक्ति में भागीदारी को और सुदृढ़ करने के लिए सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण पहल शुरू किया जा रहा है। यह सरकारी योजना 14 साल से 18 साल की किशोरियों को नौकरियों के लिए प्रशिक्षित करने से सम्बंधित हैं। इस पहल का उद्देश्य किशोरियों को नया कौशल सिखाना साथ ही सामाजिक स्तर पर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना है।

किशोरियों को मिलेगी गैर-पारंपरिक नौकरी में प्रशिक्षण

महिला भगीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को अच्छे से प्रशिक्षित करना है, जहां पर पुरुषों का काफी वर्चस्व हैं और उन गैर-परंपरागत नौकरी में महिलाओं की भागीदारी मात्र 25 प्रतिशत या इससे भी कम है।

इसके अंतर्गत डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल कौशल, और व्यक्तित्व विकास जैसे उपयोगी क्षेत्रों में किशोरियों को प्रशिक्षण दी जाएगी। इस सरकारी योजना के अंतर्गत, सरकारी स्तर पर यह व्यवस्था किया जाएगा कि उन सभी किशोरियों को उनके स्कूलों में अथवा घरों से नजदीकी केंद्र पर ही प्रशिक्षण प्रदान की जाए ताकि उनके शिक्षा और विकास के कार्यो में किसी तरह की कोई बाधा उतपन्न न हो।

केंद्र सरकार की शानदार योजना, 5% ब्याज पर 3 लाख लोन, और ₹15000 मदद

27 जिले चयनित 218 जिलों में विस्तार

बताते चले कि इस सरकारी योजना के पहले चरण में देश के 27 जिलों का चयन किया गया हैं, इस योजना से से सम्बंधित सभी परफॉर्मा तैयार हैं और अगले दो से तीन सप्ताह में सभी चयनित जिलों में इसे लागू भी कर दिया जाएगा। इसके सफल होने के बाद इसे देशभर के 218 जिलों तक विस्तारित की जाएगी। क्योकि इससे पूरे देश में लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके रोजगार के लिए नए अवसर को प्रदान करने की दिशा में एक नई आयाम स्थापित की जाएगी, आनेवाले समय में महिला शशक्तिकरण के मामले में यह योजना काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

सहयोग और समर्थन:

आपको बताते चले कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कौशल विकास योजना एवं उद्यमिता मंत्रालय के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आने वाले समय में साझेदारी इस योजना के भूमिका में अपना योगदान साबित होगा, जिससे की देश व राज्य भर के सभी जिलों के चयनित किशोरियों को बेहतर और काफी उन्नत किस्म की प्रशिक्षण मिल सकेगा। जिससे उनके नौकरियों के आयाम खुलेंगे।

Rahul Kumar

By 2024, many important government schemes have been launched by Prime Minister Narendra Modi, which aim to promote the social and economic progress of the country. These schemes aim to provide assistance to various social sections, especially the poor and backward classes. Many types of facilities and benefits are provided under these schemes, which are helpful in making different sections of the society empowered and self-reliant.

Leave a Comment