BPSC TRE 4 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम (TRE) 4.0 की प्रक्रिया किया शुरू । यह प्रक्रिया का नोटिफिकेशन अगले वर्ष यानी जनवरी के मध्य तक आने की संभावना जताई है , जो लाखों अभ्यर्थियों को उम्मीद का किरण फिर से जगा है । बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने हाल ही में यह घोषणा की है कि मध्य जनवरी 2026 तक यह अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद आयोग द्वारा नोटिफिकेशन प्रकाशित किया जाएगा।
BPSC TRE 4 में कितने पदों पर होगी बहाली
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा मुख्य रूप से 27000 से लेकर 30000 पदों पर बहाली प्रक्रिया किया जाएगा। ये पद प्राइमरी (कक्षा 1-5), मिडिल (कक्षा 6-8), सेकेंडरी (कक्षा 9-10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 11-12) स्तर के शिक्षकों के लिए होंगे। इसमें PRT, TGT और PGT कैटेगरी शामिल रहेंगी।

4
BPSC TRE 4 के तहत क्या है बिहार सरकार का लक्ष्य
बिहार सरकार का लक्ष्य हर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जायेगा, जिसके तहत राज्य के हर स्कूल में पर्याप्त और योग्य टीचर उपलब्ध हों, ताकि बच्चों को बेहतर और उच्य शिक्षा प्राप्त कर सके।
BPSC TRE 4 परीक्षा का इस बार क्या रहेगा पैटर्न
बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा का पैटर्न जो पहले की बहाली में था उसी तरह इस बहाली में भी होगा , जो ऑफलाइन (OMR शीट), जिसमें भाषा, जनरल स्टडीज और सब्जेक्ट का पेपर होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। इसमें आवेदकों की उम्र सीमा की बात करे तो 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और और जो पिछड़ी जाति के अंतर्गत आते है तो उन्हें 5 वर्ष तक आवेदन करने की छूट होती है । जो छात्र इस बार की बहाली में शामिल होंगे तो वे अपनी तैयारी NCERT बुक्स, पिछले पेपर्स और मॉक टेस्ट पर के अनुसार करे।

BPSC TRE 4 में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क क्या रहेगा
BPSC TRE 4 में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कैटिगरी के अनुसार शुल्क तय होता है जिसमें जनरल कैटेगरी को 750 रुपए और रिजर्व्ड कैटेगरी 200 रुपए तय किए गए है ।
BPSC TRE 4 में आवेदन की प्रक्रिया क्या होगा
बिहार लोक सेवा आयोग में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगा।आवेदक को बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा ।
जैसे ही आवेदन शुरू होगा, आपको इस लेख के माध्यम से बता दिया जाएगा, इसके लिए आप हमारे व्हाट्सग्रुप में जुड़े रहें।




